Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ एक युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में हो गई मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 06:00 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में एक युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पिथौरागढ़ एक युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में हो गई मौत

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील धारचूला के सिरदांग गावं के बंबा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    घटना बुधवार देर रात की। तहसील मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर सिरदांग गांव के समरी नामक स्थान है। दिन में हुए मतदान के बाद सायं करीब आठ बजे बंबा तोक गांव के चार युवक सौरभ घुनियाल (22 वर्ष) पुत्र मोहन राम, जगदीश (18 वर्ष) पुत्र हरीश राम, अरविन्द और बीरेंद्र समरी में दूकान पर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान समरी के जमन सिंह, प्रकाश संजू और वीरेंद्र भी वहां पहुंचे। इस दौरान वोट को लेकर उनमें विवाद होने लगा, जो मारपीट में बदल गया। इसके बाद बंबा गांव के युवक वहां से भाग गए। सुबह गांव पहुंचे दो युवकों ने ग्रामीणों को रात की घटना के बारे में बताया।

    यह भी पढ़ें: बेटी से फोन पर बात करके ट्रेन के आगे कूद गया पिता

    वापस नहीं लौटे युवकों की खोज की गई तो 500 मीटर दूर रास्ते में सौरभ घुनियाल का शव मिला और जगदीश बेहोश मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में जोनल मजिस्ट्रेट की हार्ट अटैक से मौत