पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए पथ पर चलने का संकल्प लिया। पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वल्दिया और कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष केदार दत्त जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीति में जो मापदंड उन्होंने बनाए वे हमेशा मिसाल बने रहेंगे। पक्ष और विपक्ष दोनों ने उनकी राजनीतिक शुचिता को अनुकरणीय माना है। कवि हृदय पूर्व प्रधानमंत्री देश की आम जनता की पीड़ा को बेहतर ढंग से समझते थे। राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि मानने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की कविताएं भी राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हैं। कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व महामंत्री महिमन कन्याल, बीए जोशी, राकेश देवलाल, राजेश शर्मा, सुभाष जोशी, धर्मानंद भट्ट, भगवान बल्लभ पंत, बबीता पुनेठा, प्रमिला बोरा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।