Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में पेड़ से लटका मिला निर्विराेध चुने गए ग्राम प्रधान का शव, हड़कंप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के ननकुड़ी गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान संजय कुमार का शव पेड़ से लटका मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार संजय कुछ समय से अवसाद में थे जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हाल ही में वे निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए थे।

    Hero Image
    अवसाद के चलते उठाया हआत्मघाती कदम। Concept Photo

    जासं, पिथौरागढ़। डीडीहाट तहसील क्षेत्र के दूरस्थ ननकुड़ी गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात्रि अस्कोट पुलिस को ननकुड़ी प्राथमिक स्कूल के पास एक बांज के पेड़ में शव लटकने की सूचना मिली। सूचना पर एसआइ बसंत पंत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारा। शव की पहचान ननकुड़ी के ग्राम प्रधान 40 वर्षीय संजय कुमार, पुत्र फकीर राम के रूप में हुई।

    इस दौरान पुलिस ने स्वजन की मौजूदगी में मृतक की पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। स्वजन से पूछताछ में पता चला कि संजय कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे। अवसाद के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

    संजय के इस कदम से हर कोई हैरान है। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संजय अपने गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए थे। उनकी दो बेटी व एक बेटा है।