Uttarakhand Weather: सीमांत में बरसे बादल, ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी से गिरा पारा
Uttarakhand Weather पिथौरागढ़ में मौसम बदला जिससे टनकपुर-तवाघाट राजमार्ग बाधित हुआ और चीन सीमा से संपर्क कट गया। कूड़ागाड़ में मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ जिससे कई सीमावर्ती क्षेत्र प्रभावित हुए। मुनस्यारी-मिलम सीमा मार्ग सहित कई ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। नीचे विस्तार से खबर से लें जानकारी...

जागरण टीम, पिथौरागढ़। सीमांत में बीते दिनों सामान्य रहने के बाद मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। जिले भर में बादल बरसे। टनकपुर-तवाघाट हाईवे के आठ घंटे से अधिक समय तक बंद रहने से चीन सीमा का सम्पर्क कटा रहा। सुबह बंद 23 मोटर मार्गों में से चार सड़कें खुल चुकी हैं। मुनस्यारी-मिलम सीमा मार्ग सहित 18 सड़कें बंद हैं। वहीं, हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट आ चुकी है।
गुरुवार की रात्रि सीमांत की तहसीलों में हल्की वर्षा हुई। शुक्रवार की सुबह पांच बजे से जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज वर्षा हुई। वर्षा से टनकपुर-तवाघाट हाईवे में कूलागाड़ के पास भारी मलबा गिरने से मार्ग बंद रहा। चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग बंद होने से दारमा, व्यास, चौदास, तल्ला दारमा, पांगला, गर्बाधार क्षेत्र आठ घंटे तक अलग-थलग रहा। दोपहर बाद करीब एक बजे के आस-पास मार्ग खुला।
लामारी में बंद लिपुलेख मार्ग पूर्वाह्न 11 बजे खुला, जबकि मुनस्यारी-मिलम मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल सका है। जिले भर में 20 ग्रामीण मार्ग बंद थे, सायं तक एक ग्रामीण मार्ग खुल पाया, जबकि 18 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। बीते दिनों मौसम खुलने के बाद खुले दो-तीन ग्रामीण मार्ग फिर से बंद हो गए हैं। बांसबगड़-धामीगांव सड़क की स्थिति भी दयनीय बनी है। समाजसेवी भगत बाछमी ने विभाग से धामीगांव सड़क जल्दी खोलने की मांग की है। मार्ग के लंबे समय तक बंद रहने पर गांवो में स्थिति खराब होने के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।