दो मकानों में लगी आग, कुछ जानवर तो बचा लिए पर सामान राख
तहसील गंगोलीहाट के फुटसिल गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से दो मकानों में आग लग गई। किसी तरह लोग जानवरों को लेकर घरों से बाहर निकले। तब तक सारा सामान व गहने खाक हो गए।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील गंगोलीहाट के फुटसिल गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से दो मकानों में आग लग गई। इससे इन घरों के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लोग जानवरों को लेकर घरों से बाहर निकले। तब तक सारा सामान व गहने खाक हो गए।
तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर स्थित फुटसिल गांव में कृष्णनंद भट्ट और उससे सटे मोहन चंद्र भट्ट के मकान में मध्य रात्रि को आग लग ई।
पुरानी लकड़ी के मकान होने से आग तेजी से भड़कने लगी। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर दोनों परिवारो के सदस्यों और जानवरों को बाहर निकाला। इस दौरान एक पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई।
पीड़ित परिवारो के अनुसार घरो में रखा राशन बिस्तर गहने नकदी सहित सारा सामान जल गया है। उनके अनुसार लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। राजस्व दल क्षति का आंकलन करने गाव पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: रसोईघर में धमाका, तीन महिलाओं सहित पांच लोग झुलसे
यह भी पढ़ें: रुड़की में रबड़ फैक्ट्री में आग से लाखों का सामान राख
यह भी पढ़ें: तूफान के दौरान रुद्रपुर में आग से आठ झोपड़ियां जलकर राख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।