Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोरूम से कार खरीदकर जा रहे थे घर, खाई में गिरने से दो की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 08:53 PM (IST)

    टनकपुर तवाघाट हाईवे पर अल्टो कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। ये युवक हल्द्वानी से नई कार खरीदकर गांव जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

    शोरूम से कार खरीदकर जा रहे थे घर, खाई में गिरने से दो की मौत

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: टनकपुर तवाघाट हाईवे पर अल्टो कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। ये युवक हल्द्वानी से नई कार खरीदकर गांव जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। 

    जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के स्यूनी गांव निवासी विनोद कुमार (30) पुत्र मनीराम ने हल्द्वानी के किसी शो रूम से अल्टो कार खरीदी। इसके साथ गांव के ही होशियार सिंह (36) पुत्र उम्मेद सिंह भी थे। 

    कार खरीदकर दोनों स्यूनी गांव जा रहे थे। देर रात जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर धनोड़ा बैंक कंथ के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। 

    हादसा इन युवकों के गांव से करीब छह किलोमीटर पहले हुई। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की देर रात टनकपुर तवाघाट हाई वे में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर कंथ गाव के पास एक नई बिना नंबर की अल्टो कार खाई में गिरी। दो लोगो की मौत। मृतको में  होशियार सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी स्यूनी पिथौरागढ़ और विनोद कुमार पुत्र मनीराम निवासी स्यूनी है।

    यह भी पढ़ें: गन्ने से लदी ट्रॉली से टकराई बाइक, जीजा और साले की मौत

    यह भी पढ़ें: टिहरी से श्रीनगर जा रहा ट्राला खाई में गिरा, एक की मौत; दो घायल

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ हाइवे पर ट्रक खाई में गिरा, हेल्पर की मौत