Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुण्यतिथि पर अमर शहीद श्रीदेव सुमन को दी गई श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jul 2021 10:38 PM (IST)

    स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।

    Hero Image
    पुण्यतिथि पर अमर शहीद श्रीदेव सुमन को दी गई श्रद्धांजलि

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। एसडीएस राइंका में पौधारोपण कर शहीद सुमन को श्रद्धांजलि दी गई।

    कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने श्रीदेव सुमन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मूल नाम श्री दत्त बड़ोनी था। वह उत्तराखंड के एक महान बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह लेखक, पत्रकार व टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे। टिहरी रियासत की कुनौतियों से लड़ते हुए उन्होंने 25 जुलाई 1944 को जेल में 84 दिनों की भूख हड़ताल के बाद अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। उन्होंने जिस प्रकार से जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। अमर शहीद श्रीदेव सुमन का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर अपेक्षा, शैलजा, प्रगति पाठक, करन सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे। देवलथल: एसवीएम देवलथल में प्रशासक सुमन बिष्ट के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर व अपने घरों में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। विद्यालय के प्रबंधक एनएस बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराते हुए रोपित पौधों की समय-समय पर देखभाल करने की अपील की। डीडीहाट: 11वीं वाहिनी एसएसबी के कमान अधिकारी महेंद्र प्रताप के निर्देशन में वाहिनी के जवानों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध मलयनाथ मंदिर परिसर में 400 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। कमान अधिकारी ने वाहिनी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थानीय जनता को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप कमांडेंट बांके बिहारी, एसपी टोंडूप, सहायक कमांडेंट राकेश बहल, नवनीत गिल, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें