Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lumpy Virus के अटैक रोकने को सतर्क हुआ पशुपालन विभाग, पिथौरागढ़ में टीकाकरण शुरू; पशुपालकों को बचाव का दिया प्रशिक्षण

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 02:24 PM (IST)

    Lumpy Virus दौला गांव में पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.पंकज जोशी ने पशुपालकों को लंपी वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से इस बीमारी से जानवरों का बचाव हो सकता है। उन्होंने खुरपका और मुंहपका बीमारी के बारे में भी विस्तार से बताया।

    Hero Image
    लंपी वायरल के हमले से बचाव के लिए पहले से ही सतर्क हुआ पशुपालन विभाग

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। Lumpy Virus: बीते वर्ष लंपी वायरस के चलते हुई पशुधन की हानि को देखते हुए पशुपालन विभान ने इस वर्ष पहले ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। पशुओं को वायरस से बचाने के लिए जिले भर में वृहद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौला गांव में पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.पंकज जोशी ने पशुपालकों को लंपी वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से इस बीमारी से जानवरों का बचाव हो सकता है। उन्होंने खुरपका और मुंहपका बीमारी के बारे में भी विस्तार से बताया।

    उन्हाेंने पशुपालकों से राज्य पशुधन मिशन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत गाय, बकरी, मुर्गी की 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्हाेंने प्रजेंटेशन के माध्यम से पुशपालन के उन्नत तौर तरीके पुशपालकों को बताये।

    पशुओं को तीन माह में अवश्य दें कीड़ें की दवा

    वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. मनोज जोशी ने पशुओं के संतुलित आहार, कृत्रित गर्भाधान की जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालक पशुओं को हर तीन माह में कीड़े की दवा अनिवार्य रूप से दें। प्रशिक्षण में पूर्व सभासद भावना नगरकोटी, प्रगतिशील पशुपालक महादेव सिंह सहित लेलू, सुवाकोट और दौला गांव के पशुपालक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-