Uttarakhand News: पिथौरागढ़ भारी बारिश से थल-सातशिलिंग मार्ग फिर बाधित, पत्थर गिरने से तीन घंटे रहा बंद
थल-सातशिलिंग मार्ग भारी बारिश के कारण फिर से बाधित हो गया जिससे यातायात ठप हो गया। नागीमल मंदिर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से सड़क बंद हो गई। लोनिवि की जेसीबी मशीन ने मलबा हटाकर मार्ग बहाल किया। एक सप्ताह में यह तीसरी बार है जब सड़क बंद हुई है। रामगंगा नदी के कटाव से सड़क संकरी होने के कारण खतरा बढ़ गया है।

संवाद सूत्र, जागरण, थल। तहसील क्षेत्रांतर्गत बीती रात्रि हुई भारी वर्षा के चलते थल-सातशिलिंग मोटर मार्ग फिर से बंद हो गया। इससे मार्ग में वाहनों का आवागमन ठप हो गया। करीब तीन घंटे बाद मार्ग से मलबा हटाया जा सका।
बुधवार रात्रि लगातार बारिश से थल के पास पिछले साल दरकी नागीमल मंदिर की पहाड़ी से गुरूवार सुबह साढ़े चार बजे काफी मात्रा में पत्थर गिरने से सड़क बंद हो गई। सड़क बंद होने की जानकारी मिलने के बाद लोनिवि पिथौरागढ़ की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सुबह साढ़े सात बजे सड़क से मलबा हटा दिया गया।
तीन घंटे के बाद थल-सातशिलिंग राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका। मौके पर पहुंचे लोनिवि के अवर अभियंता मुकेश जुकरिया ने बरसात को देखते हुए जेसीबी मशीन को थल साइड पर रखने की बात कही। जिससे सड़क बंद होने पर मलबा जल्दी से हटाया जा सके।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह के भीतर सड़क तीसरी बार बंद हो चुकी है। ऊपर नागीमाल पहाड़ी में गिरने कि स्थिति में अटके बोल्डर और नीचे रामगंगा नदी के कटाव से धंस कर संकरी हो रही सड़क पर इस समय आवागमन काफी जोखिम भरा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।