Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकाली नदी पर तार लगाकर नेपाल भेजा जा रहा सामान एसएसबी ने पकड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2020 05:00 AM (IST)

    महाकाली नदी पर तार लगकर अवैध रूप से नेपाल को ले जाया सामान एसएसबी ने पकड़ा।

    महाकाली नदी पर तार लगाकर नेपाल भेजा जा रहा सामान एसएसबी ने पकड़ा

    धारचूला, जेएनएन : रात्रि ग्यारह बजे खोतिला में भारत नेपाल के मध्य बहने वाली महाकाली नदी पर तार लगा कर अवैध रू प से नेपाल तस्करी किया जाने वाला सामान एसएसबी ने पकड़ा। गांव के कुत्तों के भौंकने से तस्कर रात में फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वीं वाहिनी एसएसबी को शुक्रवार रात को धारचूला से लगभग चार किमी दूर खोतिला के पास काली नदी पर तार लगाकर भारत से नेपाल तस्करी कर सामान भेजने की सूचना मिली। सूचना पर एसएसबी निरीक्षक सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में एसएसबी ने एसआइ मृत्युंजय घोष, हवलदार नीरज शर्मा, कैलाश सिंह, नितिन मुकेश विजय भाष्कर, आइबोच कमचम, खगेंद्र राम, विष्णु किशोर, विक्रम सिंह, संजीव कुमार , सायाराम कुमावत के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम द्वारा बताए गए स्थल पर नाका लगाया गया। जवानों ने नेपाल तस्करी कर ले जाया सामान पकड़ा। बरामद सामान में खाद्य सामग्री आदि रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल थी। जिसकी कीमत 34,852 रु पये आंकी गई है। एसएसबी ने सारा सामान कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी के निरीक्षक सुदर्शन सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा पर तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने को बल तत्पर है।