Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jan 2018 09:32 PM (IST)

    सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान स्कूल बस का चालक नियंत्रण खो बैठा। नतीजन बस पलटकर खाई की ओर लुढ़कने लगी। तभी चमत्कार हुआ और बस का एक हिस्सा हवा में लटक गया।

    खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: सरस्वती विद्या मंदिर देवलथल के बच्चों को विद्यालय ला रही बस सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय खाई की तरफ चली गई। तभी चमत्कार हुआ और बस का एक हिस्सा हवा में लटक गया। 

    शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी। पिथौरागढ़-थल मार्ग पर सामने से आ रहे एक वाहन साइड देते समय बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ बढ़ गई। भगवान ही शुक्र रहा कि बस खाई और सड़क के मध्य हवा में झूल गई। इस दौरान बस में मौजूद 35 बच्चे बस को सड़क से हटकर खाई की तरफ जाते देख चिल्लाने लगे। बस के लड़खड़ाने से कक्षा छह में पढऩे वाले एक बच्चे धर्मेंद्र कोहली को हल्की चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस को खाई में झूलता देख आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी पहुंच गए। बच्चों के सुरक्षित होने से परिजनों और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही। जिस स्थान पर बस खाई की तरफ लटक गई, वहां लगभग 40 से 50 मीटर गहरी खाई है।

    यह भी पढ़ें: चंपावत में बाइक के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

    यह भी पढ़ें: स्कार्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत; तीन घायल

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर में वैन खाई में गिरी, चालक की मौत