कर्तव्य परायणता का मिला पुरस्कार
सीमा पर ड्यूटी के दौरान कर्तव्य परायणता और अच्छे कार्य के लिए 55वीं वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक रमेश प्रसाद का राष्ट्रपति पदक मिलेगा। ...और पढ़ें

जासं, पिथौरागढ़: सीमा पर ड्यूटी के दौरान कर्तव्य परायणता और अच्छे कार्य के लिए 55वीं वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक रमेश प्रसाद नौटियाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार मिलेगा। वाहिनी के निरीक्षक को पुलिस पदक पुरस्कार मिलने से वाहिनी मुख्यालय में खुशी व्याप्त है।
पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले निरीक्षक रमेश प्रसाद ढौंढियाल मूल रू प से पौड़ी नगर के रहने वाले हैं। विगत 37 वर्षो से एसएसबी में तैनात हैं। एसएसबी में रहते हुए अरु.णांचल प्रदेश से लेकर उत्त्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले तक सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में पिथौरागढ़ स्थित एसएसबी की 55 वीं वाहिनी में तैनात हैं। वह अपने कार्य कुशलता के लिए प्रवीण माने जाते हैं। उन्हें सीमा पर निष्ठा के साथ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल रहा है। पुलिस पदक मिलने से खुश श्री ढौढियाल ने बताया कि यह उनके और एसएसबी के लिए गौरव की बात है।
श्री ढौढियाल वर्तमान में गुजरात के जामनगर में एसएसबी के प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अभी मार्च और अप्रैल माह तक उनका प्रशिक्षण चलेगा। उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर अपने उच्चाधिकारियों का आभार जताया है। उनका कहना है कि अपनी सेवा के दौरान कर्तव्य निष्ठा से कार्य करना सभी का दायित्व है। पौड़ी निवासी एसएसबी निरीक्षक रमेश प्रसाद ढौढियाल के दो बच्चे एक पुत्र और पुत्री है। पुत्र ने बीटेक किया है और बेटी बीबीए के बाद एमबीए कर रही है। उन्हें पुलिस पदक मिलने पर परिवार में भी खुशी का माहौल है। उन्हें परिचित व विभागीय साथी बधाई दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।