शवदाह के लिए भेज दी कच्ची लकड़ी
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के संयुक्त शवदाह स्थल रामेश्वर घाट पर लकड
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के संयुक्त शवदाह स्थल रामेश्वर घाट पर लकड़ी टाल में कच्ची लकड़ी भेजे जाने से लोग परेशान हैं। इससे लोगों को शवदाह में खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने कच्ची लकड़ियां हटाकर सूखी लकड़ियां टाल में भेजे जाने की मांग की है।
रामेश्वर घाट लकड़ी टाल पर पिछले एक माह से लगातार यूकेलिप्टस की कच्ची लकड़ी भेजी जा रही है। जिसे जलाने में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने बताया कि घाट में हर रोज पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद से आठ से दस शव लाए जाते हैं। शवदाह के लिए आने वाले लोगों को कच्ची लकड़ियों पर ही शव जलाने पड़ रहे हैं। इसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लौगिंक वन प्रबंधक को पत्र लिखकर टाल से कच्ची लकड़ियां हटाकर बांज, फल्याट आदि की सूखी लकड़ियां उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
-----------
== इनसेट
तीन वर्ष से लटका है पिथौरागढ़ के लकड़ी टाल का मामला
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में लकड़ी टाल निर्माण का मामला पिछले तीन वर्ष से लटका हुआ है। पूर्व में देव सिंह मैदान के समीप स्थित लकड़ी टाल को बहुमंजिली पार्किंग निर्माण के चलते बंद करना पड़ा था। नगरवासियों की मांग पर नगर के प्रवेश द्वार ऐंचोली के समीप लकड़ी टाल के लिए भूमि चयनित की गई। 25 लाख की धनराशि भी शासन ने आवंटित कर दी, लेकिन अभी तक टाल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। वन निगम के मुताबिक निगम को पांच लाख से अधिक की धनराशि के कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसके चलते स्वीकृत 25 लाख की धनराशि हल्द्वानी मंडी परिषद को दे दी गई है। मंडी परिषद ने टाल निर्माण की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने बीते रोज जिला मुख्यालय पहुंचे वित्त मंत्री प्रकाश पंत के सामने यह मामला रखा और अविलंब टाल निर्माण की मांग की। वित्त मंत्री ने शीघ्र टाल निर्माण का काम शुरू कराए जाने का भरोसा दिया है।
-----------
श्मशान के निकट पुल निर्माण से शवदाह को नहीं है जगह
मुनस्यारी: गोरी नदी किनारे भदेली के पास लोनिवि द्वारा श्मशान घाट के पास मोटर पुल निर्माण किए जाने से चिता लगाने को जगह नहीं मिल रही है । जिससे शवदाह में दिक्कत आ रही है। भदेली के पास लोनिवि द्वारा गोरीपार के लिए मोटर पुल का निर्माण किया गया है। जिससे इस स्थान पर अब शवदाह के लिए जगह तक नहीं मिल रही है। इस श्मशान घाट पर मुनस्यारी बाजार सहित आसपास के दर्जनों गांवों के शवों का दाह संस्कार होता है। लोनिवि द्वारा श्मशान घाट की भूमि के पास पुल निर्माण को लेकर जनता में रोष बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।