मुखबिर की सूचना पर पुलिस व SOG टीम ने दी दबिश, दो लोगों की तलाशी लेते ही तुरंत कर लिया गिरफ्तार
पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऐंचोली-घाट मोटर मार्ग में दबिश दी और 951 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में सौरभ जोशी संजीव कुमार पंत और प्रकाश सिंह बिष्ट शामिल हैं। पुलिस ने चरस तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है। तीनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 951 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख 90 हजार 200 रुपये आंकी जा रही है।
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
11 साल से फरार 50 हजार का इनामी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 11 साल से फरार 50 हजार के इनामी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वर्ष 2013 में काठगोदाम क्षेत्र से चरस तस्करी में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जेल से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था और कई सालों तक नेपाल में छिपकर पुलिस से बचता रहा। बाद में बिहार को नया ठिकाना बना लिया। जबकि इसके एक साथी को 10 साल की सजा हो चुकी है।
पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डीजीपी दीपक सेठ ने राज्य के वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसटीएफ अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।