PM Modi Visit: कहीं पीएम के काफिले में न पड़ जाए खलल…, सड़कों पर घूम रहे कुत्तों को ‘जेल’ भेजेगी हरियाणा की टीम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ व चंपावत जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन व भाजपा के स्तर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। उनके लिए कुमाऊंनी व्यंजनों की लिस्ट फाइनल कर पीएमओ को भेज दी गई है। अब कार्यक्रम के दौरान आवारा कुत्ते आवाजाही वाले मार्ग में किसी तरह की दिक्कत खड़ी न करें इसके लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है।

संवाद सूत्र, पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ व चंपावत जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन व भाजपा के स्तर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। उनके लिए कुमाऊंनी व्यंजनों की लिस्ट फाइनल कर पीएमओ को भेज दी गई है। अब कार्यक्रम के दौरान आवारा कुत्ते आवाजाही वाले मार्ग में किसी तरह की दिक्कत खड़ी न करें, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है।
आवारा कुत्तों को मार्ग से हटाने के लिए हरियाणा से टीम पिथौरागढ़ बुलाई गई है। टीम बुधवार दोपहर तक पिथौरागढ़ पहुंच जाएगी। गुरुवार से टीम कुत्तों को पकड़कर एनिमल बर्थ सेंटर में रखेगी और पीएम की वापसी के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा। बता दें कि पिथौरागढ़ नगर में आवारा कुत्ते लंबे समय से समस्या बने हुए हैं। करीब ढाई से तीन हजार आवारा कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं।
नैनी सैनी एअरो से सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम तक आएंगे पीएम
बता दें कि 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में सभा करेंगे। प्रधानमंत्री नैनी सैनी एअरो से सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम तक आएंगे करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रूट में कई जगह आवारा कुत्ते डेरा डाले रखते हैं।
एनिमल बर्थ सेंटर में रखे जाएंगे कुत्ते
प्रधानमंत्री के काफिले को कुत्ते डिस्टर्ब ना करें, इसके लिए प्रशासनिक बैठकों में इस पर विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि 12 अक्टूबर को नगर की सड़कों से आवारा कुत्तों को एक दिन के लिए हटाए जाएंगे, इन्हें एनिमल बर्थ सेंटर में रखा जाएगा। जहां इन के लिए भोजन पानी आदि की पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के तेज झटकों से हिला उत्तराखंड, इन जिलों में महसूस हुआ कंपन; देखें VIDEO
इन्होंने बताया…
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में टीम पिथौरागढ़ पहुंच जाएगी। 12 अक्टूबर से पहले आवारा कुत्तों को पकड़कर एक दिन के लिए एबीसी सेंटर में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हर जिले में एक महीने तक होगी स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग, इन अधिकारियों की लगी ड्यूटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।