PM Modi Uttarakhand Visit: PM मोदी ने किया 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, कही ये बातें
PM Modi Uttarakhand Visit News Updates... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

डिजिटल डेस्क, देहरादून। PM Modi Uttarakhand Visit News Updates... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की के बाद लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले की सरकारों ने इस डर से बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर ना आ जाए। आज का नया भारत पहले की सरकारों की इस डरी हुई सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।
वन रैंक-वन पेंशन की उनकी दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया है। अब तक वन रैंक-वन पेंशन के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है। इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला है।
पीएम ने कहा, हाल ही में एशियन गेम्स समाप्त हुए हैं इसमें भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने शतक लगाया। 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे।
पीएम ने कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stones of several development projects in Pithoragarh, Uttarakhand. pic.twitter.com/6DDTFVy8PM
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा पार्वती कुंड और गुंजी में सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के समर्पित कर्मियों से बातचीत की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी अटूट सेवा वास्तव में सराहनीय है। उनकी भावना और समर्पण पूरे देश को प्रेरित करता है।
At Parvati Kund and Gunji, interacted with the dedicated personnel of the Army, BRO and ITBP. Their unwavering service in challenging conditions is truly commendable. Their spirit and dedication inspires the entire nation. pic.twitter.com/DNGzoDnKwZ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में प्रार्थना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से मुलाकात की। इसके साथ ही वहां की स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी ने वहां की स्थानीय कालीन के स्टॉल को भी देखा। इसकी तस्वीरें खुद बीजेपी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में प्रार्थना के बाद प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने जवानों से मुलाकात की और गुंजी गांव के स्थानीय लोगों से बातचीत की। #मोदीमय_उत्तराखण्ड pic.twitter.com/2phh6QHBMK
— BJP (@BJP4India) October 12, 2023
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पीएम मोदी को मूर्ति के साथ-साथ कई तोहफे भेंट किए गए। इसी बीच पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की।
पीएम श्री @narendramodi जागेश्वर धाम मंदिर, अल्मोड़ा, उत्तराखंड में दर्शन एवं पूजा करते हुए। #मोदीमय_उत्तराखण्ड https://t.co/nmQ7GGlNvV
— BJP (@BJP4India) October 12, 2023
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भारत में बेरोजगारी दर पिछले छह सालों में सबसे निचले स्तर पर है।
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुट रही है। सभास्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी स्टॉल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इसी संबोधन को सुनने के लिए अब लोग इकट्ठा होने लगा हैं।
अल्मोड़ा। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जागेश्वर धाम सज गया है। फूलों से गेट और मंदिर को सजाया गया है। इसके साथ-साथ जागेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वीर सपूतों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने गुंजी गांव में लोगों से मिलने के बाद भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों से बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा की।
भारत माता की जय🇮🇳#ModiInUttarakhand pic.twitter.com/WtZYDn8g4S
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 12, 2023
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi interacts with the locals in Gunji village. pic.twitter.com/UhTfcTehkX
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tries his hands at a traditional musical instrument of Uttarakhand, in Gunji village.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
PM Modi also interacts with local artists, the Indian Army, ITBP and BRO personnel. pic.twitter.com/RuPNQrSXBZ
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। pic.twitter.com/iIEpO0Cta0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती कुंड में भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने आरती की और इसके साथ ही डमरू भी बजाया। दर्शन के दौरान उन्होंने विशेष पूजा की।
पिथौरागढ़। पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है।
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद अब जागेश्वर धाम की तस्वीर बदल जाएगी। इसे भी केदारनाथ के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पार्वती कुंड की पूजा की। कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 12, 2023
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सुबह-सुबह पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/U6W551r8Kk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
पिथौरागढ़। पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल पुल सड़कखेल सुविधायें शामिल हैं।
पिथौरागढ़। PM Modi Uttarakhand Visit LIVE...पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। उन्होंने पीएम का उत्तराखंड में स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी पार्वती कुंड पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी विधि विधान से पूजा- अर्चना कर रहे हैं।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
