Pithoragarh: पीएम के पिथौरागढ़ आगमन को लेकर आदिम जनजाति में खासा उत्साह, पहली बार PM से सामने से होंगे रूबरू
PM Modi Uttarakhand Visit प्रदेश के मात्र दो जिलों में सिमटी आदिम जनजाति वनराजि के लोग पहली बार देश के प्रधानमंत्री को रूबरू देखेंगे। इसके लिए डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने वनराजि गांवोंं में पहुंचकर उन्हें प्रधानमंत्री की सभा में आने का न्यौता दिया है। प्रदेश की एकमात्र आदिम जनजाति वनराजि पिथौरागढ़ और चंपावत दो जिलों में बसी हुई है

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। PM Modi Uttarakhand Visit: प्रदेश के मात्र दो जिलों में सिमटी आदिम जनजाति वनराजि के लोग पहली बार देश के प्रधानमंत्री को रूबरू देखेंगे। इसके लिए डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने वनराजि गांवोंं में पहुंचकर उन्हें प्रधानमंत्री की सभा में आने का न्यौता दिया है। प्रदेश की एकमात्र आदिम जनजाति वनराजि पिथौरागढ़ और चंपावत दो जिलों में बसी हुई है।
पिथौरागढ़ जिले में वनराजियों के 11 गांव हैं और चंपावत जनपद में मात्र एक गांव है। पिथौरागढ़ में इस आदिम जनजाति की जनसंख्या एक हजार से कुछ अधिक है। चार दशक पूर्व तक समाज की मुख्य धारा से अलग रहने वाली यह जनजाति तमाम प्रयासों के बाद धीरे-धीरे मुख्यधारा में शामिल हुई है।
पीएम के आगमन को लेकर वनराजियों में खासा उत्साह
प्रधानमंत्री के जनपद आगमन को लेकर वनराजियों में खासा उत्साह है। इस जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित करने के लिए विधायक बिशन सिंह चुफाल वनराजि गांव कूटा, चौरानी, मदनपुरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वनभूमि पर बसे वनराजि परिवारों को भूमि के पट्टे दिये हैं। पट्टे मिल जाने के बाद अब वनराजि परिवार तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वनराजि परिवारों के लिए 135 आवास भी स्वीकृत किये गये हैं।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार: मासूम की हत्या करने वाली मां को आजीवन कारावास, निर्मोही ने 6 माह के बेटे को मारकर नहर में फेंका शव
वनराजि परिवारों को प्रधानमंत्री की सभा के लिए किया गया आमंत्रित
वनराजि परिवारों की जरूरतों को जानने के लिए गहन सर्वे भी कराया जा रहा है। उन्होंने वनराजि परिवारों को 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान भाजपा के युवा नेता गेहराज पांडे भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।