Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के उल्लंघन पर नेपाली मजदूरों को भगाने वाले ठेकेदार पर केस दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 06:18 AM (IST)

    लॉकडाउन का उल्लंघन कर नेपाली मजदूरों को बॉर्डर पार कराने वाले ठेकेदार पर पिथौरागढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया।

    लॉकडाउन के उल्लंघन पर नेपाली मजदूरों को भगाने वाले ठेकेदार पर केस दर्ज

    पिथौरागढ़, जेएनएन : लॉक डाउन का उल्लंघन कर रातों रात नेपाली मजदूरों को अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की ओर भगाने वाले एक ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    बीती रात्रि डीडीहाट क्षेत्र में 15 मजदूरों का एक जत्था नेपाल की ओर रवाना हो रहा था। गश्त कर रही पुलिस टीम ने इस जत्थे को रोक लिया। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि वे डीडीहाट क्षेत्र में एक ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे थे। ठेकेदार ने उन्हें घर लौट जाने के लिए कहा और रात में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर भेज दिया। सीमा पर पहुंचने से पहले ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 269/188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मजदूरों को फिलहाल राहत शिविर में रखा जा रहा है। नेपाल में लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें स्वदेश भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर जिला मुख्यालय में एसएसआइ केसी आर्या की अगुवाई में गश्त कर रही पुलिस टीम ने रई बैंड के पास योगेश कुमार नामक व्यक्ति को 58 पव्वे अवैध शराब के साथ दबोच लिया। योगेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।