जज्बा: दो दिन से बंद था रास्ता, घर लानी थी दुल्हन; बरातियों ने खुद खोली सड़क
मुनस्यारी में मसूरीकांडा-होकरा सड़क दो दिन से बाधित थी। भारी बारिश के कारण सड़क पर बोल्डर गिरने से गड्ढे बन गए थे जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया था। होकरा से मसूरीकांडा जा रही एक बारात के सदस्यों ने स्वयं सड़क पर पत्थर भरकर रास्ता बनाया। ग्रामीणों ने सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर नाराजगी जताई और तुरंत सुधार की मांग की।
संवाद सूत्र, जागरण, मुनस्यारी। मसूरीकांडा होकरा सड़क में बोल्डर गिरने से बने गड्ढे के चलते बाधित सड़क बुधवार को बरातियों को खुद ही खोलनी पड़ी। सड़क खुलने के इंतजार में यात्री घंटों इंतजार करते रहे।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर लगा डामर बह चुका है। जिससे वाहनों का संचालन बेहद मुश्किल हो रहा है। इसी सड़क से देश का पहला गांव नामिक भी जुड़ा है। इस सड़क के बंद होने से नामिक आवागमन करने वालों को भी खासी दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासियों ने सड़क को अविलंब ठीक कराए जाने की मांग की है।
इधर विभाग का कहना है कि सड़क के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही सड़क का ठीक कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।