Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जज्‍बा: दो दिन से बंद था रास्‍ता, घर लानी थी दुल्‍हन; बरातियों ने खुद खोली सड़क

    मुनस्यारी में मसूरीकांडा-होकरा सड़क दो दिन से बाधित थी। भारी बारिश के कारण सड़क पर बोल्डर गिरने से गड्ढे बन गए थे जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया था। होकरा से मसूरीकांडा जा रही एक बारात के सदस्यों ने स्वयं सड़क पर पत्थर भरकर रास्ता बनाया। ग्रामीणों ने सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर नाराजगी जताई और तुरंत सुधार की मांग की।

    By ramesh garkoti Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 28 May 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    मसूरीकांडा होकरा सड़क से मलवा हटाते बराती। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, मुनस्यारी। मसूरीकांडा होकरा सड़क में बोल्डर गिरने से बने गड्ढे के चलते बाधित सड़क बुधवार को बरातियों को खुद ही खोलनी पड़ी। सड़क खुलने के इंतजार में यात्री घंटों इंतजार करते रहे। 10 किमी लंबी मसूरीकांडा-होकरा सड़क लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो रोज पूर्व हुई भारी वर्षा से सड़क की हालत ओर खराब हो गई है। भारी वर्षा के चलते गिरे बोल्डरों से सड़क में गड्ढे बन गए, जिससे वाहनों का निकलना संभव नहीं हो पा रहा था। आवागमन बंद पड़ा था। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार को सड़क सुचारू हो जाएगी।

    होकरा से गांव से मसूरीकांडा को रवाना हुए बराती मार्ग बंद होने से फंस गये। विभाग की ओर से मार्ग ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं होने पर बारात में शामिल 60 से अधिक लोगों ने खुद ही गड्ढे वाले स्थान पर पत्थर भरकर वाहन निकलने लायक जगह बनाई, इसके बाद ही बारात के वाहन आगे रवाना हो सके।

    क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर लगा डामर बह चुका है। जिससे वाहनों का संचालन बेहद मुश्किल हो रहा है। इसी सड़क से देश का पहला गांव नामिक भी जुड़ा है। इस सड़क के बंद होने से नामिक आवागमन करने वालों को भी खासी दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासियों ने सड़क को अविलंब ठीक कराए जाने की मांग की है।

    इधर विभाग का कहना है कि सड़क के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही सड़क का ठीक कराया जाएगा।