मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत मामले की फिर होगी जांच, CMO की अध्यक्षता में होगा कमेटी का गठन
पिथौरागढ़ में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत के मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने पुन जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था और न्यायिक जांच की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब फिर से जांच का फैसला किया है।
संवाद सूत्र, पिथौरागढ़। बीती जुलाई माह में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत के मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रीति पंत ने पुन: जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा।
बीती 11 जुलाई को मुनस्यारी के एक गांव में जंगली मशरूम खाने से कुंती देवी और उनकी नातिन रिया की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें उपचार के लिए मुनस्यारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी हालत नहीं सुधरने पर दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।
इधर, हल्द्वानी पहुंचने तक दोनों ने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।