धारचूला में भारी बारिश से उफान पर आया घटखोला नाला, लोहे का पुल बहा; पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। घटखोला नाले पर बना पुल बह गया जिससे कई गांव अलग-थलग पड़ गए। पेयजल लाइन टूटने से शहर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है जिससे 15 हजार लोग परेशान हैं। मुनस्यारी और दुलियाबगड़ में सड़कें बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

संवाद सूत्र, धारचूला (पिथौरागढ़)। तहसील क्षेत्र में बीती रात्रि भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। घटखोला नाले का जल स्तर बढ़ने से लोहे का पैदल पुल बह गया है। नए पुल का एबटमेंट क्षतिग्रस्त होने के साथ ही नगर के लिए बनी पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।
मुनस्यारी-बुईपांतो सड़क में विशाल पहाड़ी टूटने से आवागमन ठप पड़ गया है। क्षेत्र के तीन गांव अलग-थलग पड़े हैं। धारचूला में बीती रात्रि 93.20 मिमी. वर्षा हुई। भारी वर्षा से घटखोला नाला उफान पर आ गया, जिससे खोतिला गांव को जोड़ने वाला लोहे का पुल बह गया।
नाले पर हाल ही में बने नए पुल का एबटमेंट का एक हिस्सा ढह गया है, जिससे पुल खतरे में आ गया है। यह पुल खोतिला और धारचूला बाजार को आपस में जोड़ता है।
घटखोला से नगर के लिए बनी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। मंगलवार को नगर की पेयजल आपूर्ति ठप रही। पेयजल स्रोत में भारी मलबा भर गया है। नगर में पेयजल आपूर्ति ठप रहने से 15 हजार की आबादी परेशान रही।
उधर जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में सेराघाट के पास पहाड़ी टूट जाने से मलबा सड़क पर आ गया, जिससे आवागमन ठप हो गया। मार्ग बंद हो जाने से यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। मुनस्यारी-जिमीघाट सड़क में रालम के पास विशाल चट्टान मंगलवार को टूट गई।
चट्टान टूटने से भारी मलबा सड़क पर जमा हो गया। सड़क बंद हो जाने से बुई, पातो और रालम गांवों के लोग अलग-थलग पड़ गए हैं। क्षेत्रवासियों ने अविलंब सड़क खोले जाने की मांग की है। सड़क बाधित हो जाने से पंचायत चुनाव लड़ रहे लोग चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं।
प्रत्याशियों ने दी नामांकन वापस ले लेने की चेतावनी
पिथौरागढ़: दुलियाबगड़- राया-बजेता सड़क पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी है। खेतभरार के पास पहाड़ी टूट जाने से सड़क मलबे से पटी पड़ी है। सड़क बंद होने से सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी सड़क नहीं खोली जा रही है।
गांवों तक राशन और दैनिक उपभोग का सामान नहीं पहुंचने से ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। पंचायत चुनाव लड़ रहे लोगों ने कहा कि जल्द सड़क नहीं खोली जाती है तो 11 जुलाई को ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपने नाम वापस ले लेंगे।
धारचूला में हुई सर्वाधिक 93.20 मिमी वर्षा
पिथौरागढ़: बीती रात्रि पिथौरागढ़,थल और गणाई गंगोली तहसील को छोड़कर अन्य स्थानों पर अच्छी वर्षा हुई। धारचूला में सर्वाधिक 93.20 मिमी वर्षा हुई। बंगापानी में 72 मिमी, तेजम में 93 मिमी मुनस्यारी में 31.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। धारचूला घाटी में जमकर वर्षा हुई, लेकिन धारचूला के ही उच्च हिमालय में वर्षा नहीं हुई। उच्च हिमालयी गांवों में वर्षा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।