सेल टैक्स कर्मी बताकर महिला से दो लाख की धोखाधड़ी करने वाला दस हजार का ईनामी हल्द्वानी से गिरफ्तार
खुद को बिक्री कर विभाग का कर्मी बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से दो लाख रु पए की धोखाधड़ी करने वाले ईनामी आरोपित को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।

पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : खुद को बिक्री कर विभाग का कर्मी बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से दो लाख रु पए की धोखाधड़ी करने वाले ईनामी आरोपित को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।
तीन जनवरी 2022 को एक युवती ने पिथौरागढ़ कोतवाली में एक तहरीर दी थी । तहरीर में कहा गया था कि नवीन रावत नाम का एक व्यक्ति जो अपने को बिक्री कर विभाग का कर्मी बताता था उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे और उसकी बहन से दो लाख की लिए हैं।
युवती को इस मामले में जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो दो लाख रु पए वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में एसआइ हरीश सिंह, साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल ,पुलिस व एसओजी के जवान राजू पुरी, सत्येंद्र सुयाल, मनोज कुमार, विपिन ओली और गीता पवार शामिल रहे।
साइबर सैल के माध्यम से आरोपित की लोकेशन का पता चलाया गया तो उसकी लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली। पुलिस टीम के इस लोकेशन में पहुंचने से पूर्व ही आरोपित ने अपना ठिकाना बदल लिया।
वहीं पुलिस टीम साइबर सैल के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी रही। सोमवार को उसकी लोकेशन हल्द्वानी में मिली । पुलिस टीम ने हल्द्वानी जाकर आरोपित नवीन रावत निवासी हिनकोट, अस्कोट को गिरफ्तार किया । आरोपित पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।