धारचूला: पांचवें दिन भी पांग्ला में फंसे रहे दो दर्जन यात्री, जान जोखिम में डालकर 20 यात्री मूल गांवों को रवाना
तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पांग्ला और गस्कू के पास पांचवें दिन भी बंद है जिससे कई यात्री फंसे हुए हैं। कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर अपने गांवों की ओर रवाना हो गए हैं। सड़क को खुलवाने के प्रयास जारी हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने जल्द सड़क खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। तवाघाट-लिपुलेख सड़क पांग्ला और गस्कू के पास पांचवें दिन भी बंद है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक यात्री पांग्ला में फंसे हुए हैं। इनमें से करीब 20 यात्री जान जोखिम में डालकर अपने मूल गांवों की ओर रवाना हो गए हैं।
पांच दिन पहले पांग्ला और गस्कू के पास पहाड़ी दरकने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे लगभग 45 यात्री फंस गए थे। पुलिस विभाग ने फंसे यात्रियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।