Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारचूला: पांचवें दिन भी पांग्ला में फंसे रहे दो दर्जन यात्री, जान जोखिम में डालकर 20 यात्री मूल गांवों को रवाना

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पांग्ला और गस्कू के पास पांचवें दिन भी बंद है जिससे कई यात्री फंसे हुए हैं। कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर अपने गांवों की ओर रवाना हो गए हैं। सड़क को खुलवाने के प्रयास जारी हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने जल्द सड़क खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    तवाघाट-लिपुलेख सड़क पांग्ला और गस्कू के पास पांचवें दिन भी बंद। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। तवाघाट-लिपुलेख सड़क पांग्ला और गस्कू के पास पांचवें दिन भी बंद है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक यात्री पांग्ला में फंसे हुए हैं। इनमें से करीब 20 यात्री जान जोखिम में डालकर अपने मूल गांवों की ओर रवाना हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिन पहले पांग्ला और गस्कू के पास पहाड़ी दरकने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे लगभग 45 यात्री फंस गए थे। पुलिस विभाग ने फंसे यात्रियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है। बुधवार को मशीनें दिनभर काम करती रहीं, लेकिन सड़क नहीं खुल सकी। बड़े बोल्डर हटाने के बाद, कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर गुंजी, कुटी, नाबी आदि गांवों के लिए निकल पड़े हैं।

    वहीं, दो दर्जन यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, अभी भी पांग्ला में फंसे हुए हैं। रं कल्याण संस्था ने उपजिलाधिकारी के समक्ष समस्या रखकर फंसे यात्रियों की दिक्कतों का उल्लेख किया और मार्ग खुलवाने की मांग की।

    दोपहर में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी धारचूला पहुंचे और बंद सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया। इस दौरान सीडीओ डा. दीपक सैनी और एसडीएम मनजीत सिंह भी उपस्थित रहे।