सीमांत जिले की पंचायतों को मिली सात करोड़ की धनराशि
राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि के बाद अब पंचायतों को 15वें वित्त आयोग से धनराशि आवंटित कर दी गई है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि के बाद अब पंचायतों को 15वें वित्त आयोग से भी धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। शुक्रवार को पंचायत राज अधिकारी ने एक क्लिक पर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के खातों में सात करोड़ की धनराशि आवंटित की। इस धनराशि का उपयोग कोविड संक्रमण की रोकथाम में भी हो सकेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने धनराशि खातों में भेजने के बाद बताया कि आवंटित धनराशि में 5.43 करोड़ ग्राम पंचायतों को, 72.20 लाख क्षेत्र पंचायत को और 86.84 लाख की धनराशि जिला पंचायतों को दी गई है। 15वें वित्त आयोग की यह पहली किश्त है। इसका पूरा विवरण विभाग के पोर्टल पर दर्ज है। किसी भी गांव के लोग आवंटित धनराशि का विवरण पोर्टल पर देख सकते हैं। पंचायतों में होने वाले कार्यो में पारदिर्शता लाने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है। गांव से बाहर रहने वाले व्यक्ति भी अपने मोबाइल फोन से पोर्टल पर क्लिक कर गांव में होने वाले विकास कार्यो की पूरी जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवंटित राज्य वित्त आयोग की धनराशि का विवरण भी पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग से मिली धनराशि से गांवों में विकास कार्य के साथ ही साथ ही कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य किए जा सकेंगे। पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के बाद 15 वें वित्त आयोग की धनराशि मिल जाने से अब ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेज हो सकेंगे और संक्रमण की गति में भी अंकुश लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।