पिथौरागढ़ में बारिश से एक मकान ध्वस्त, किशोरी ने भागकर बचाई जान
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के अस्कोट क्षेत्र के बडीगांव में तेज बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद किशोरी ने भागकर जान बचाई।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: डीडीहाट तहसील के अस्कोट क्षेत्र के बडीगांव में बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद किशोरी ने भागकर जान बचाई।
आज इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इस दौरान बडीगांव में तेज सिंह लूंठी का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। इस मौके पर मकान के अंदर तेज सिंह की 17 वर्षीय पुत्री भावना थी।
तेज हवा से जब पत्थरों की स्लेट वाली छत उड़ने लगी तो उसने बाहर को दौड़ लगा दी। उसके घर से बाहर निकलते ही मकान की छत और एक दीवार गिर गई। हादसे में भावना बाल बाल बची।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आंधी-तूफान ने खड़ी की मुसीबत
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, महिला समेत चार घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।