Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों के लिए एनआरइ राज भट्ट ने भेंट की बस

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 11:17 PM (IST)

    हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों के लिए एनआरआइ राज भट्ट ने बस भेंट की।

    Hero Image
    हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों के लिए एनआरइ राज भट्ट ने भेंट की बस

    मुनस्यारी, जेएनएन: हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर को गोद लेने वाले अमेरिका निवासी भारतीय राज भट्ट ने स्कूल बस प्रदान की है। स्कूल बस मिलने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। बस के पहुंचने पर कार्यक्रम का आयोजन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी राज भट्ट द्वारा कुमाऊं के कुछ विद्यालय गोद लिए हैं। जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी भी शामिल है। विद्यालय का नाम उनकी माता हीरा देवी भट्ट के नाम पर रखा गया है। विवेकानंद इंका मुनस्यारी का प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाफल उत्कृष्ट रहने पर राज भट्ट ने विद्यालय को स्कूल बस प्रदान करने का आश्वासन दिया था। राज भट्ट प्रतिवर्ष विद्यालय को दस लाख रु पये की आर्थिक मदद भी देते हैं।

    शुक्रवार को राज भट्ट के मुनस्यारी पहुंचने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और आचार्य वर्ग सहित जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उनके स्वागत में कार्यक्रम हुए। विद्यालय की छात्राओं स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर भट्ट ने कहा कि उनका लक्ष्य सीमांत क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देते सीमांत को श्ििक्षत करना है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों की आगे की शिक्षा दिल्ली के अच्छे शिक्षण संस्थानों में कराने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा, मंगल मर्तोलिया, मुन्ना सयाना, राजेश्वरी पांगती सहित विद्यालय के आचार्यगण मौजूद रहे। ======== कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए 8.40 लाख अवमुक्त चम्पावत : टनकपुर स्थित कस्तूरबा गाधी बालिका आवासीय विद्यालय के सुंदरीकरण और लघु मरम्मत के लिए स्वीकृत 21 लाख में से 8.40 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। धनराशि अवमुक्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। धनराशि अवमुक्त होने पर अभिभावकों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी का आभार जताया है।

    विधायक के जन संपर्क अधिकारी दीपक मुरारी ने बताया कि मरम्मत और सुंदरीकरण कार्य के लिए 21 लाख रुपये का इस्टीमेट भेजा गया था। जिसमें से 40 फीसदी धनराशि मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए स्वीकृत हो गई है। बताया कि विद्यालय की मरम्मत और सुंदरीकरण का कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल था। उन्होंने बताया कि सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से धनराशि स्वीकृत का पत्र विद्यालय को भी प्राप्त हो गया है। विद्यालय प्रशासन और अभिभावक लंबे समय से विद्यालय की मरम्मत की मांग कर रहे थे।