Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ की दूसरी बाक्सर निवेदिता ने एशियन बाक्सिग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 10:34 PM (IST)

    एशियन यूथ जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही निवेदिता ने भी गोल्ड जीत लिया है।

    Hero Image
    पिथौरागढ़ की दूसरी बाक्सर निवेदिता ने एशियन बाक्सिग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : जार्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही पिथौरागढ़ की दूसरी बाक्सर निवेदिता कार्की ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया है। दोहरी सफलता से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेदिता ने 48 किलो भार वर्ग में फाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की सेदाकोन रखमोनोवा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। दो रोज पूर्व इसी प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की निकिता चंद ने भी स्वर्ण पदक जीता था। निवेदिता के स्वर्ण पदक जीतने से जिले के खेल जगत में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन पंत, अर्जुन अवार्डी कै. हरिदत्त कापड़ी सहित तमाम लोगों ने निवेदिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों बाक्सरों की शानदार सफलता से जिले की बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

    निवेदिता इससे पूर्व स्वीडन में आयोजित गोल्डन गर्ल बाक्सिग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं। पिथौरागढ़ में बाक्सिग कोच प्रकाश जंग थापा और सुनीता मेहता से बाक्सिग की बारीकियां सीखने वाली निवेदिता वर्तमान में खेलो इंडिया योजना के तहत रोहतक हरियाणा में भाष्कर भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जिले के लोगों ने दोनों पदक विजेताओं के पिथौरागढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत का निर्णय लिया है। ===== अक्षत और जतिन का राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के लिए हुआ चयन

    संवाद सहयोगी, लोहाघाट : काशीपुर में आयोजित जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट के दो छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। शिक्षक मयंक बिष्ट ने बताया बीते दिनों काशीपुर में जोनल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल में अक्षत वर्मा, डबल्स में अक्षत वर्मा और जतिन बोहरा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। छात्रों की सफलता पर प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ थुवाल, भूपेंद्र बिष्ट, अनिल रौतेला, राजेश गोरकिला, कमलेश कुमार आजाद, राजेंद्र नाथ, सोनू कुमार, संजय कुमार, स्कवेंद्र सिंह, डीके शर्मा, अंजली अग्रवाल, निशा नौगाई, मोनिका वर्मा, दीपक भट्ट, पुष्कर सिंह, हरीश राय, गिरीश जोशी आदि ने बधाई दी है।