Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भूस्खलन से एनएचपीसी टनल का मुहाना बंद, पावर हाउस में फंसे 11 अधिकारी; रेस्क्यू जारी
पिथौरागढ़ में एनएचपीसी की टनल का मुहाना भूस्खलन से बंद हो गया जिससे 19 लोग फंस गए। 8 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि 11 अभी भी फंसे हुए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार स्थिति सामान्य है और बाकी लोगों को भी जल्द ही निकाल लिया जाएगा। भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण टनल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन एनएचपीसी ने इसे आंशिक क्षति बताया है।

संसू, जागरण धारचूला। एनएचपीसी की 280 मेगावॉट की धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के भूमिगत पावर हाउस के ऊपर स्थित सर्चसाफट के निकट हुए भारी भूस्खलन का मलबा टनल के गेट तक पहुंच गया।
पावर हाउस की टनल के बाहर भारी मलबा ओर बोल्डरों के आने से पावर हाउस का मार्ग बंद हो गया। घटना के समय पावर हाउस में कार्यरत 19 अधिकारी ओर कार्मिक फंस गए । मलबा हटा कर सभी 19 अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं।
सर्ज साफट के नीचे भारी भूस्खलन
घटना शनिवार के अपरान्ह के आसपास की है। सर्ज साफट के नीचे भारी भूस्खलन हुआ । मलबा हाईवे से होते हुए भूमिमत पावर हाउस की टनल के गेट से लेकर आगे के परिसर में जमा हो गया। जिसके चलते पावर हाउस के बाहर के परिसर पर मलबे के ढेर लग गए और बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
घटना के समय पावर हाउस की शिफट में कार्य करने वाले कार्मिक और अधिकारी बाहर नहीं निकल सके । अलबत्ता विशाल भूमिगत पावर हाउस में सभी सुविधाएं रहने से कार्मिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुइ्र । मार्ग बंद होने से दूसरी शिफट के लोग भी पावर हाउस तक नहीं पहुंच पाए।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही प्रशासन और बीआरओ ने तेजी से बचास व राहत कार्य चलाया और सुरंग के मलबे को हटाया जा रहा है और शॉफट एरिया से भी मलबा हटाया जा रहा है।
एसडीएम धारचूला जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पावर हाउस को कोई क्षति नहीं हुई है। मुख्य गेट पर बार -बार आ रहे मलबे को बीआरओ द्वारा हटाया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त मशीन, ओर सरक्षा बल एनडीआरएफ, , सीआइएसएफ है। पावर हाउस में किचन और खाने की व्यवस्था पूर्व से ही पर्याप्त है। जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि स्रभी अधिकारी , कर्मचारी सुरक्षित निकाल दिए गए हैँ ।
टनल में फंसे अधकारी ओर कार्मिकों की सूची
आपरेशन कांट्रैक्ट स्टाफ के चंदर सोनाल, डीजी आपरेटर शंकर सिंह , सब स्टेशन स्टाफ पूरन बिष्ट मेंटेनेंस स्टाफ नवीन कुमर अभियेता मैकेनिकल, मेटेनेंस स्टाफ कांट्रैक्ट प्रेम दुग्ताल ,धनराज बहादुर , गगन धामी, सिविल पीसी वर्मा डीएम सी हैं ।
आपरेशन स्टाफ ललित मोहन अभियंता मैकेनिकल, सूरज गुरुरानी टीई मैकेनिकल , विष्णु गुप्ता जेइ्र , आपरेशन कांट्रैक्ट स्टाफ जितेंद्र सोनाल, प्रकाश दुग्ताल , कमलेश धामी, सुनील धामी , मेंटनेंस स्टाफ जी आगस्टीन बाबू डीजीएम , अपूर्वा राय डीएम , मेंटनेंस स्टाफ कांट्रैक्ट इंदर गुंज्याल और कैंटीन स्टाफ विशन धामी है। मौके पर प्रशासनिक , राजस्व टीम , एनडीआरएफ , सीआइएसएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।