Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ के सुभाष चौक में स्थापित की जाएगी नेताजी की मूर्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:44 PM (IST)

    पिथौरागढ़ में अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों का भाव पूर्ण स्मरण किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिथौरागढ़ के सुभाष चौक में स्थापित की जाएगी नेताजी की मूर्ति

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया।

    सोमवार को उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की जनपद इकाई द्वारा नगर के नया बाजार स्थित संगठन के शर्मा भवन के अस्थाई कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी के सदस्यों व समाजसेवियों ने आजादी के नायकों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान हुई बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रू परेखा भी तय की गई। जिसमें कोविड-19 की समाप्ति तक संक्षिप्त रू प से कोरोना से मारे गए लोगों की शांति के लिए दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दिए जाने, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम पीढ़ी को दी जा रही चार हजार की कुटुंब पेंशन की धनराशि बढ़ाकर दस हजार प्रतिमाह किए जाने और नगर के सुभाष चौक में शीघ्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संरक्षक हेम चंद्र शर्मा, अध्यक्ष केशव दत्त भट्ट, महासचिव मनोहर सिंह खाती, सलाहकार डॉ. जीके शर्मा आदि मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस ने किया झंडारोहण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने 61वां स्थापना दिवस व अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में झंडा रोहण किया गया और मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त की गई। साथ ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव करन सिंह, शुभम बिष्ट, भगवान सिंह, आशीष हावर्ड, हिमांशु गुरु रानी, राहुल गोस्वामी, दानू कन्याल, शिवम पंत, आनंद धामी, पारस सिंह, कार्तिक खर्कवाल, कविराज आदि मौजूद रहे।

    डीडीहाट: अगस्त क्रांति दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पाल द्वारा कांग्रेस कार्यालय का विधिवत उद््रघाटन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वंशीधर भट्ट, आनंद बल्लभ ओझा, ललित भंडारी, बसंत जोशी, शेर सिंह चुफाल, चंचल चौहान, गणेश कन्याल, त्रिलोक बिष्ट, विक्रम देऊपा, गुलाब बोरा, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।