Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठमांडू गोलीकांड: नेपाल में 19 युवाओं की मौत से आक्रोश, भारत के बॉर्डर एरिया में भी प्रदर्शन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    काठमांडू में सोशल मीडिया के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में 19 युवाओं की मौत के बाद नेपाल में गुस्सा है। भारत से लगे दार्चुला और बैतड़ी में युवाओं और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और बाजार बंद कराए। टैक्सी यूनियन ने भी यातायात बंद रखा जिससे लोगों को परेशानी हुई। प्रोफेसर थापा ने सरकार की कार्रवाई को गंभीर अपराध बताया और कहा कि युवा वर्ग आक्रोशित है।

    Hero Image
    क्राठमांडू गोलीकांड के विरोध में बैतड़ी और दार्चुला में सड़कों पर उतरे लोग.

    संसू, जागरण झूलाघाट । काठमांडू में सोशल मीडिया एप्स के विरोध में युवा पीढ़ी के उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए गोलीकांड में 19 युवाओं की मौत से नेपाल की जनता में आक्रोश व्याप्त है। भारत की सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला और बैतड़ी जिले मे विरोध् में व्यापारियों और युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली ओर बाजार, स्कूल बंद कराए ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठमांडू की घटना के विरोध में मंगलवार को दार्चुला और बैतड़ी में व्यापारी और युवा सड़कों पर उतरे ।बैतड़ी के गोठलापानी , गढ़ी , साइलेख, पुरचुणी , पाटन , देहिमांडू में बाजार और स्कूल बंद कराए । सरकारी कामकाज भी प्रभावित रहा।प्रदर्शन के दौरान महाकाली टैक्सी यूनियन ने भी कुछ घंटो के लिए यातायात सेवा बंद रखी ।

    टैक्सी संचालन बंद रहने से नेपाल से भारत के झूलाघाट बाजार आए ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा । बैतड़ी के बिरेंद्र कैंपस के प्रोफेसर आनंद थापा ने कहा कि नेपाल सरकार द्वारा युवाओं पर गोली चलाना विभत्स अपराध की श्रेणी में आता है।इस घटना से देश का युवा वर्ग उग्र हो चुका है।