Nepal Gen Z Protest: प्रदर्शन की आड़ में कैदियों की मौज, बैतड़ी जिला जेल से 62 कैदी फरार
नेपाल में जेन जी पीढ़ी के प्रदर्शन के दौरान कैदियों ने जेलों से भागने का फायदा उठाया। बैतड़ी दार्चुला और डडेलधुरा जिलों में कैदियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की जिसके बाद वे जेल तोड़कर भाग गए। बैतड़ी में 62 कैदी थे जबकि दार्चुला से 81 कैदी फरार हो गए। आशंका है कि ये कैदी सीमा पार कर भारत में छिप सकते हैं।

जासं, पिथौरागढ़। नेपाल में जेन जी पीढ़ी द्वारा किये गये उग्र प्रदर्शन की आड़ में नेपाल के जेलों में बंद कैदी फरार होने में सफल हो गये। इसी क्रम में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश के नजदीकी जिलों बैतड़ी, दार्चुला एवं डडेलधुरा से भी जिला कारागार में सजा भुगत रहे कैदी दंगों की आड में फरार होने में सफल हो गये।
बैतड़ी के जिलाधिकारी सीडीओ पुण्य विक्रम पौडेल ने बताया कि मंगलवार को देशव्यापी हुए उग्र विरोध के आड़ में कैदियों में जिला कारागार में तोड़फोड़ एवं आगजनी शुरू कर दी। प्रशासन के पूरी कोशिशों के बाद भी कैदी बेकाबू हो गये जो अंततः रात को जिला कारागार का ताला तोड़कर फरार होने में कामयाब हो गये।
पुण्य विक्रम पौडेल ने बताया कि बैतड़ी जिला कारागार में सजा भुगत रहे कैदियों की संख्या 62 थी। दार्चुला जिला कारागार से 81 कैदी फरार हो गये और 7 कैदियों ने कारागार से भागने में रूचि नहीं ली। नेपाल के सीमावर्ती जिलों के जिला कारागारों से फरार हुए कैदियों के सीमा पार कर भारत में आकर छीपने की संभावना जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।