Earthquake: पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल की धरती भी कई बार डोली
पिछली रात नेपाल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका 5.1 तीव्रता का 133 बजे आया और दूसरा 3.7 तीव्रता का 145 बजे। ये झटके दार्चुला डडेलधूरा और बजांग में भी महसूस हुए लेकिन सौभाग्य से किसी भी नुकसान की सूचना नहीं है। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए।

जाटी, पिथौरागढ़/झूलाघाट : जिला मुख्यालय में गुरुवार रात्रि को भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भूकंप रात्रि 1.33 बजे आया। इसका केंद्र नेपाल के मैलोनी में था।
उन्होंने बताया कि जिले में भूकंप में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। भूकंप का झटका लगने से कई लोगों की नींद टूटी तो कई लोगों को भूकंप आने का पता सुबह चर्चाओं से लगा।
नेपाल की धरती भी कई बार डोली
इधर गुरुवार रात नेपाल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप मापन केंद्र सुर्खेत के प्रमुख चिंतन तिमल्सिनाले ने बताया कि भूकंप का पहला झटका रात्रि 1.33 बजे महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 5.1 आंकी गई। उसके बाद 1.45 बजे भूकंप का दूसरा झटका आया, जिसकी तीव्रता 3.7 रही। नेपाल के दार्चुला, डडेलधूरा, बजांग में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।