Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनी सैनी हवाई पट्टी एयरफोर्स को होगी हैंडओवर, मुख्य सचिव अचानक पहुंचे पिथौरागढ़

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 02:18 PM (IST)

    रविवार को मुख्य सचिव पिथौरागढ़ पहुंचे । उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान से वार्ता की । डीएम द्वारा विगत लंबे समय से नैनी सैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे।

    Hero Image
    नैनी सैनी हवाई पट्टी एयरफोर्स को होगी हैंडओवर, मुख्य सचिव अचानक पहुंचे पिथौरागढ़

    पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : चार दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विकास कार्यों को गति देने के लिए आला अधिकारियों के साथ की गई बैठक का असर दिखने लगा है। जल्द ही जिले में नागरिक विमान भी उड़ान भरते हुए नजर आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव एसएस संधू (SS Sandhu) ने रविवार को पिथौरागढ़ का आकस्मिक दौरा किया। इस मौके पर नैनी सैनी हवाई पट्टी से लेकर सीमांत इंजीनयरिंग कालेज का भी निरीक्षण किया। जिले के चल रही विकास योजनाओं को लेेकर जिलाधिकारी के साथ वार्ता की।

    चार दिन पूर्व सीएम श्री धामी ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें जिलों में चल रहे विकास कार्यो को दु्रत गति देने के लिए कहा था।

    रविवार को मुख्य सचिव पिथौरागढ़ पहुंचे । उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान से वार्ता की । डीएम द्वारा विगत लंबे समय से नैनी सैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे।

    सीएस से साथ हुई बैठक के बाद डीएम डा. चौहान ने बताया कि मुख्य सचिव के आकस्मिक दौरा हवाई पट्टी को लेकर था। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी एयरफोर्स को दी जा रही है। पट्टी से नागरिक विमान भी उड़ेंगे।

    वायु सेना के अधिकारी हवाई पट्टी का निरीक्षण कर चुके हैं। आने वाले 15 से 20 दिनों के बीच यह कार्यवाही हो जाएगी और पिथौरागढ़ में हवाई सेवा प्रारंभ होने के आसार हैं।

    इस मौके पर सीएस जीआइसी के निकट स्थित सीमांत इंजीनियरिंग कालेज को देखने भी पहुंचे । उन्होंने एसआइटी को देखा। उनका दौरा काफी अल्प रहा। जिलाधिकारी के साथ थरकोट झील, भारत माला सड़क सहित कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग के संबंध में भी चर्चा हुई।

    गर्बाधार -लिपुलेख सड़क, भारत माला के तहत बन रही सड़कों को लेकर चर्चा की गई। सभी सड़कों को बारह मीटर चौड़ा बनना है। सरकार और शासन की प्राथमिकता सड़कों का कार्य जल्द पूरा करने का है। जिसके लिए तेजी लाने के निर्देश दिए।