Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद टम्टा ने थल में किया योजनाओं का शिलान्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 06:18 AM (IST)

    संसदीय क्षेत्र भ्रमण पर आए सांसद अजय टम्टा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।

    सांसद टम्टा ने थल में किया योजनाओं का शिलान्यास

    संवाद सूत्र, डीडीहाट/थल : संसदीय क्षेत्र भ्रमण पर आए सांसद अजय टम्टा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विकासखंड डीडीहाट व बेरीनाग क्षेत्र में विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

    डीडीहाट क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रांतर्गत 61 किमी लंबी गांवों को जोड़ने वाली मोटर मार्ग श्रृंखला का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 3076.73 लाख की पांच योजनाओं का शिलान्यास व 514.33 लाख का लोकार्पण शामिल हैं।

    इस दौरान सांसद टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल ने सांसद टम्टा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र चुफाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन खोलिया, जिपं सदस्य महेश राम, बलवंत बोरा, संजय चुफाल, कुंदन बोरा, दीपक बोरा, संदीप बोरा आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    डीडीहाट में इन कार्यों का शिलान्यास सानदेव-चौबाटी से अटलगांव- स्टेज प्रथम

    डीडीहाट-आदिचौरा से हनेरा- स्टेज प्रथम

    चौबाटी-बरम बचकूड़ी- स्टेज द्वितीय

    चर्मा-जौरासी से बजानी- स्टेज द्वितीय

    सानदेव-तुरगोली- स्टेज द्वितीय

    डीडीहाट-आदिचौरा- स्टेज प्रथम

    ---

    थल में चार सड़कों का शिलान्यास थल: सांसद अजय टम्टा ने बेरीनाग विकासखंड अंतर्गत 1932.03 लाख की लागत से 32.23 किमी पीएमजीएसवाइ की द्वितीय चरण की चार सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें बैराट-बौंगाड़ से बैराजुब्बर, हलियाजाब-गराऊं, बटगल-सेलिपाक, बिरतोला-बेलकोत से पीपलतड़ सड़कें शामिल हैं। क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्याें में तेजी आएगी। इस मौके पर उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सत्याल, राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बबीता बाफिला, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेंद्र पांगती, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौतेला, जिपं सदस्य ज्योति जोशी, गोकुल गंगोला, सांसद प्रतिनिधि सतीश जोशी, दीपक कार्की, दिनेश आर्या, मनोज कार्की, नंदन बाफिला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह महरा, चंद्र सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner