Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ के कवींद्र अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए बुल्गारिया रवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 10:43 PM (IST)

    सीमांत जिला पिथौरागढ़ के बाक्सिंग खिलाड़ी कवींद्र सिंह बिष्ट बुल्गारिया में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए वहां चले गए हैं।

    Hero Image
    पिथौरागढ़ के कवींद्र अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए बुल्गारिया रवाना

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : सीमांत जिले के बाक्सिंग खिलाड़ी कवींद्र सिंह बिष्ट बुल्गारिया में होने वाली स्ट्रेंजा कप एलिट मैन एंड वूमैन अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बुल्गारिया रवाना हो गए हैं। बुल्गारिया में 22 से 27 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भारतीय टीम के दस सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। कवींद्र 56 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवींद्र कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बाक्सिंग के क्षेत्र में सीमांत जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। विश्व मुक्केबाजी संघ ने विश्व रैकिंग जारी करते हुए कवींद्र सिंह बिष्ट को 56 किग्रा भार वर्ग में चौथी रैकिंग प्रदान की है। वर्तमान में वह स्पो‌र्ट्स सेंटर बेलारी (कर्नाटक) में इंडिया कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं। कवींद्र की इस उपलब्धि पर जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न संगठनों समेत तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अव्वल छात्र सम्मानित

    संवाद सूत्र, बनबसा : गायत्री तीर्थ शातिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

    सोमवार को प्रधानाचार्य विमल कुमार मिश्रा ने गायत्री परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा को बच्चों के सर्वागीण विकास में सहायक बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर महेंद्र कुमार, गोमती चंद, मनमोहन गोस्वामी, शोएब खान, दिनेश चंद, निर्मला कापड़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner