Kailas Mansarovar Yatra: कैलास मानसरोवर यात्रा पांचवां दल भूस्खलन के कारण फंसा, यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू
Kailas Mansarovar Yatra कैलास मानसरोवर यात्रा के पांचवें दल ने धारचूला में रात्रि विश्राम किया। भूस्खलन के कारण फंसे यात्रियों को ट्रांसमेनशिप से बचाया गया। दल अब चौकोड़ी के लिए रवाना हो गया है और रविवार को अल्मोड़ा में प्रवेश करेगा। इस वर्ष कुल 237 यात्री तिब्बत पहुंचे। यात्रा के सफल समापन पर केएमवीएन ने सभी सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद दिया।
संसू, जागरण, धारचूला। कैलास मानसरोवर यात्रा के अंतिम पांचवें दल के कुछ सदस्यों ने धारचूला में पर्यटक आवास गृह में और कुछ ने कूलागाड़ में एसएसबी कैंप में रात्रि विश्राम किया। फंसे यात्रियों को अगले दिन ट्रांसमेनशिप के माध्यम से धारचूला लाया गया, जहां से दल चौकोड़ी के लिए रवाना हुआ। दल रविवार को जिले की सीमा पार कर अल्मोड़ा में प्रवेश करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।