Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयसुंदरी नाग हल्द्वानी के सिर सजा वॉलीबाल प्रतियोगिता का ताज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 10:38 PM (IST)

    संवाद सूत्र, डीडीहाट : बापू चल वैजयंती वॉलीबाल प्रतियोगिता में जयसुंदरी नाग हल्द्वानी की टीम ने कब्जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जयसुंदरी नाग हल्द्वानी के सिर सजा वॉलीबाल प्रतियोगिता का ताज

    संवाद सूत्र, डीडीहाट : बापू चल वैजयंती वॉलीबाल प्रतियोगिता में जयसुंदरी नाग हल्द्वानी की टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में उसने 13 सिख रेजीमेंट को 3-0 से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले सिख रेजीमेंट के सत्वेंद्र को बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय रामलीला मैदान में मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हल्द्वानी व सिख रेजीमेंट के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। जिसमें हल्द्वानी ने 15-6, 15-9 व 15-13 से मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। समापन अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच हल्द्वानी के रु पेश बने। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सिख रेजीमेंट के सत्वेंद्र सिंह को दिया गया। डीडीहाट वालीबॉल एसोसिएशन के पंकज को उदीयमान खिलाड़ी का तमगा हासिल हुआ। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका विक्रम बिष्ट व भुवनेंद्र भंडारी ने निभाई। मैच का आंखों देखा हॉल संजू पंत ने सुनाया। धमेंद्र टोलिया स्कोरर की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता का प्रायोजक पांगती पुस्तक भंडार व आयोजक डीडीहाट यूथ सोसाइटी था। इस मौके पर पुष्पा देऊपा, चंचल चौहान, ललित भंडारी, राजू बोरा आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में दुष्यंत पांगती, पुष्कर पांगती, किशोर साह, दानू कन्याल, मनोज साह, जोगा सिंह नितवाल, पवन टोलिया, बलवंत रावल, होशियार कफलिया, किशोर जंगपांगी, भूपेंद्र टोलिया, करन टोलिया आदि ने सहयोग प्रदान किया।