Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India and Uzbekistan Military Exercise: आतंकवाद से निपटने को सैनिकों ने लगाया जोर, 13 दिन का प्रशिक्षण समाप्‍त

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 08:16 AM (IST)

    India and Uzbekistan Military Exercise भारत और उज्बेकिस्तान के सैनिकों का 20 फरवरी से पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    India and Uzbekistan Military Exercise: दोनों देशों के सैनिकों ने आतंकवाद से निपटने के अभ्यास के साथ किया।

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : India and Uzbekistan Military Exercise: भारत और उज्बेकिस्तान की सेना के संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का समापन पर दोनों देशों के सैनिकों ने आतंकवाद से निपटने के अभ्यास के साथ किया।

    दोनों देशों की सेनाओं ने अभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया

    शनिवार को अभ्यास के दौरान गांव में घुसे आतंकवादियों के छिपे ठिकानों की खोज, ठिकाने तक पहुंचना, हेलीकाप्टर से सैनिकों के उतरने और ठिकाने को ध्वस्त करने के अभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया। जवानों ने विषम परिस्थिति में आतंकवादियों से निपटने के लिए एक-दूसरे के सहयोग और सामंजस्य का परिचय दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में चला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास

    भारत और उज्बेकिस्तान के सैनिकों का 20 फरवरी से पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास चला। दोनों देशों के मध्य सैनिक अभ्यास का चौथा संस्करण था।

    2019 से प्रारंभ सैन्य अभ्यास दस्तलिक दो बार उज्बेकिस्तान और एक बार भारत में हो चुका है। इस मौके पर ब्रिगेडियर मयंक वैद ने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य क्षमता को बढ़ाना है।

    दोनों देशों के 45-45 सैनिक व अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

    इस प्रशिक्षण के भारतीय दल का प्रतिनिधित्व 14वीं बटालियन द गढ़वाल राइफल्स और उज्बेकिस्तान सेना के उत्तर पश्चिमी सैन्य जिले के सैनिकों ने सफलतापूर्वक किया।

    दोनों देशों के 45-45 सैनिक व अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और उज्बेकिस्तान की सेना तैयार है।

    आपसी समन्वय से आतंकवादियों से निपटने में हम पूर्ण सक्षम

    भविष्य में कहीं पर भी आतंकवादी किसी बस्ती या किसी अन्य स्थान पर घुसते हैं तो उनसे निपटने के लिए दोनों देशों की सेना सक्षम है।

    आतंकवाद से निपटने के लिए किसी दस्ते का दोनों देशों की सेना हिस्सा बनती है तो आपसी समन्वय से आतंकवादियों से निपटने में हम पूर्ण सक्षम है। उज्बेकिस्तान के अधिकारियों व सैनिकों ने भारत में आयोजित प्रशिक्षण अभ्यास के अनुभवों को कारगर व यादगार बताया।