Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ के गूंजी के जंगलों में भड़की आग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    पिथौरागढ़ जिले के गूंजी के जंगलों में गुरुवार को आग भड़क गई है। एसएसबी, ग्रिफ और आइटीबीपी के जवान जुटे हुए हैं। सूचना प्रशासन और वन विभाग को दे दी गई है।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील धारचूला के अंतर्गत कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव गूंजी के जंगल में आग भड़की है। उच्च हिमालयी 10 हजार फीट की ऊंचाई में सिथत गूंजी के जंगल में लगी आग बुझाने में एसएसबी, ग्रिफ और आइटीबीपी के जवान जुटे हुए हैं।

    गूंजी के मनीला मैदान से सट कर लगभग तीन किमी तक जंगल फैला है। जिसमें उच्च हिमालय की प्रजाति के सुरई रागा के वृक्ष हैं। कुछ पेड़ भोजपत्र के हैं। गुरुवार को जब ग्रिफ के लोग गर्व्यांग से गूंजी जा रहे थे तो उन्हें जंगल में आग नजर आई। उन्होंने इसकी सूचना एसएसबी और ग्रामीणों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-हरिद्वार में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
    बाद में सभी आग को बुझाने में जुट गए। इस ऊंचाई के जंगल में उगी कुछ वनस्पति हरी होने के बाद आग पकड़ लेती है। जंगल में तमाम जड़ी बूटियां भी हैं। भारत चीन सीमा पर यह अंतिम जंगल है। इससे आगे ऊंचाई पर कुछ स्थानों पर इक्के दुक्के छोटे पेड़ या फिर भोजपत्र के पेड़ और झाड़िया ही होती हैं।

    पढ़ें:-रुद्रपुर में कबाड़ की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

    गूंजी से पूर्व ग्राम प्रधान मंगल सिंह गुंज्याल ने सूचना प्रशासन और वन विभाग को दे दी है। जंगल में इन दिनों कस्तूरा मृग और मोनाल भी प्रवास करते हैं।

    पढ़ें:-कोटद्वार में पुल पर खड़े मिनी ट्रक पर लगी आग