पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का मुंबई जलवा
जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: विगत छह वर्षों से प्रवासी उत्त्तराखंडियों के कौथिग फाउंडेशन द्व
जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: विगत छह वर्षों से प्रवासी उत्त्तराखंडियों के कौथिग फाउंडेशन द्वारा मुंबई में आयोजित उत्त्तराखंड प्रीमियम लीग जौनसार इलेवन की टीम जीती। लीग का उपविजेता पिथौरागढ़ रहा।
फाइनल मैच जौनसार इलेवर और पिथौरागढ़ पैंथर के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ की टीम ने दस ओवरों में 64 रन बनाए। इसके जबाव में जौनसार इलेवन ने आठ ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर दो बार की विजेता टीम को पराजित किया। इस वर्ष का पहला इनाम 75 हजार रु पाए अनमोल प्रोडक्शन की निर्माती भट्ट द्वारा और दूसरा इनाम 40 हजार रु पए भाकुनी इंश्योरेंस सर्वेयर्स कंपनी के मालिक एचएस भाकुनी द्वारा उपविजेता टीम को दिया गया। इस मौके पर मैन ऑफ दि सीरीज जौनसार के राहुल वर्मा , बेस्ट क्षेत्र रक्षक पिथौरागढ़ के अजय कन्याल और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अजय बिष्ट रहे।
मुंबई में चले यूपीएल में पहली बार पिथौरागढ़ की महिला टीम का मैच भी खेला गया। जिसमें नवी मुंबई की टीम विजेता रही। समापन अवसर पर यूपीएल के चेयरमैन सुरेश राणा ने कहा कि मुंबई में आयोजित इस प्रतियोगिता से उत्त्तराखंड के खिलाड़ियों को बड़े मैदान में खेलने का अवसर मिल रहा है। कौथिग के सचिव केशर बिष्ट, पिथौरागढ़ टीम के मैनेजर जगजीवन सिंह कन्याल और मनोज भट्ट ने कहा कि यूपीएल का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस बार उत्त्तराखंड की 21 टीमें मैच खेलने के लिए पहुंची थी। जिसमें पिथौरागढ़ के नौ खिलाड़ियों ने मुंबई में मैच खेले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।