पूर्व विधायक एवं जनसंघी नेता नारायण सिंह भैंसोड़ा का निधन
पिथौरागढ़ में आरएसएस और जनसंघ के जिले में संस्थापक सदस्य पूर्व विधायक नारायण सिंह भैंसोड़ा का निधन।
पिथौरागढ़ : आरएसएस और जनसंघ के जिले में संस्थापक सदस्य, आपात काल में जेल गए पूर्व विधायक नारायण सिंह भैंसोड़ा का निधन हो गया है। अस्सी वर्षीय पूर्व विधायक के निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है।
वर्ष 1977 में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले नारायण सिंह भैंसोड़ा ढाई साल तक विधायक रहे। वह जिले में आरएसएस और जनसंघ के बड़ा नाम रहे हैं। जनसंघ और बाद में भाजपा को स्थापित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। बाल्यकाल से ही संघ के स्वयंसेवक रहे स्व. भैंसोडा ने सीमांत में आरएसएस का विस्तार किया। स्पष्ट वक्ता , ईमानदार की छवि के भैंसोड़ा के निधन पर भाजपा, आरएसएस सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक जताया। उनका एकलौता पुत्र सेना में मेजर है।
भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी, सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, जिला महामंत्री बसंत जोशी , कृपाल वल्दिया, भाजपा नेता नंदन सिंह कोश्यारी, प्रेमा कोश्यारी आदि मौजूद थे †ापूर्व पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा नेता जगजीवन सिंह कन्याल ने नारायण सिंह भैंसोड़ा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। कहा कि जिले में आरएसएस, जनसंघ और भाजपा के विस्तार का काम उनके प्रयास से ही हुआ। दिवंगत पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। ओपी अवस्थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।