Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल गांव में वन विभाग ने पकड़ी चार लाख की इमारती लकड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Feb 2022 09:42 PM (IST)

    पंचेश्वर घाटी क्षेत्र के सेल गांव के जंगल में चल रहे अवैध कटान के बीच वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

    Hero Image
    सेल गांव में वन विभाग ने पकड़ी चार लाख की इमारती लकड़ी

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर घाटी क्षेत्र के सेल गांव के जंगल में चल रहे अवैध कटान के बीच वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वन विभाग ने क्षेत्र से करीब चार लाख की लागत की इमारती लकड़ी बरामद की है। हालांकि तस्कर अभी भी फरार चल रहे हैं। टीम क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल गांव के जंगल में लंबे समय से अवैध कटान चल रहा है। तस्करों द्वारा पेड़ों को काटकर उनके तख्ते-बल्लियां बनाकर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। बीते दिनों दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही थी। इसी क्रम में बीती रात्रि टीम को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने गांव में एक आवासीय मकान से सौ मीटर दूर झाड़ियों से 175 बल्लियां व तख्ते बरामद किए, लेकिन लकड़ियों के आसपास कोई नजर नहीं आया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि बरामद लकड़ियां चीड़ की हैं। जिनकी कीमत करीब चार लाख आंकी गई है। उन्होंने बताया कि तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तस्करों को पकड़ लिया जाएगा। टीम में वन दरोगा कैलाश चंद्र, ज्योति, गिरीश जोशी, वन रक्षक मनोज पिलख्वाल, मनोज कन्याल, गणेश किराल, राजेंद्र, प्रमोद, किरन ग्वासीकोटी, बिमला आदि शामिल थे। ======= जंगलों की आग बुझाने को वन विभाग ने किया माकड्रिल

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : फायर सीजन के दौरान जंगलों की आग को काबू में करने के लिए वन कर्मियों ने शनिवार को माकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान वन कर्मियों ने आधुनिक उपकरणों से आग बुझाने की बारीकियां भी सीखी।

    गुरना बीट के अंतर्गत ग्यारह वन पंचायत में अनुभाग अधिकारी कैलाश चंद की अगुवाई में वन कर्मियों ने आग बुझाने का माकड्रिल किया। इस दौरान आधुनिक उपकरणों के संचालन की जानकारी वन कर्मियों को दी गई। प्रशिक्षण वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज पिलखवाल, संजय मेहता, दीपक चंद, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। माकड्रिल के बाद वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और जंगलों को आग से बचाने के लिए चर्चा की।