गुलदार की सूचना पर बड़ौली पहुंची वन विभाग की टीम को मिली वन बिल्ली
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे एक गावं में गुलदार दिखने की सूचना झूठी निकली। वन विभाग को वहां बिल्ली मिली।
पिथौरागढ़, जेएनएन : जिला मुख्यालय से सटे गांवों में गुलदार की सक्रियता कम हो रही है। मुख्यालय से सटे बड़ौली गांव में गुलदार दिखाई देने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर वन बिल्ली मिली।
बीती सायं बड़ौली गांव क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी की अगुवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने जिस स्थान पर गुलदार दिखाई देने की सूचना दी थी उस स्थान पर टार्च की रोशनी फेंकी गई तो दुबकी हुई वन बिल्ली मिली। क्षेत्र में वन बिल्ली की पुष्टि पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें इसी क्षेत्र में गुलदार एक महिला को अपना शिकार बनाने के साथ ही एक बच्चे को भी घायल कर चुका है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।