उत्तराखंड में फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ में दो बार भूकंप के झटके; बागेश्वर भी प्रभावित
पिथौरागढ़ जिले और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता पांच मैग्नीट्यूड मापी गर्इ है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के धारचूला में आठ मिनट बाद दूसरा झटका भी महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा रहा और तीव्रता रिक्टर स्केल पर पांच मैग्नीट्यूट मापी गई। फिलहाल, इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
रविवार दिन में 12:37 बजे भूकंप का झटका आया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र 29.7 उत्तरी अक्षांश और 80.6 पूर्वी देशांतर है। जो उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा है। भूकंप की हलचल जमीन से दस किमी भीतर रही।
पिथौरागढ़ के धारचूला व बागेश्वर जिले के कपकोट में यह झटके अधिक महसूस हुए। दिन में जब लोग गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे थे अचानक धरती हिलने लगी। दूसरी और तीसरी मंजिलों की छत, बालकनी और घर में कार्य कर रहे लोग भूकंप महसूस होते ही बाहर निकल आए।
धारचूला में पहले झटके के ठीक आठ मिनट बाद दूसरा झटका आया। पिथौरागढ़ की तहसील बंगापानी के छिपलाकेदार पर्वतमाला में लगभग सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कनार गांव में भी भूकंप का झटका तेज था। लगभग सात सेकेंड तक धरती हिलती रही।
ग्रामीण घरों से निकल कर खुले स्थान पर एकत्रित हो गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।