Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बालेश्वर मंदिर में दिनभर होंगे कार्यक्रम

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 02:15 AM (IST)

    Pran Pratistha - अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलेभर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इस मौके पर शिवनगरी थल के ऐतिहासिक पौराणिक श्री 1008 बालेश्वर शिव मंदिर में दिनभर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रात थल नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

    Hero Image
    अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बालेश्वर मंदिर में दिन भर होंगे कार्यक्रम।

    संसू, थल (पिथौरागढ़) : अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलेभर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इस मौके पर शिवनगरी थल के ऐतिहासिक, पौराणिक श्री 1008 बालेश्वर शिव मंदिर में दिनभर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रात: थल नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में आयोजक समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि बालेश्वर मंदिर को सजाए जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। 

    22 जनवरी की प्रात: 10 बजे थल बाजार से श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, 11 बजे मंदिर में गणेश पूजन के साथ राम दरबार का पूजन होगा। मध्याह्न 12 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। 

    सायं चार बजे से भजन-कीर्तन होंगे, शाम पांच बजे से दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। शाम छह बजे मां गंगा आरती होगी और आठ बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त थलवासियों से शाम से ही अपने घरों पर दीपक जलाने को कहा है। थल सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीण बालेश्वर मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।