Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे के लिए खुला धारचूला का अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, 139 लोगों ने की आवाजाही

    भारत और नेपाल के कुछ लोगों के अनुरोध पर रविवार को दो घंटे के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jan 2021 11:33 PM (IST)
    Hero Image
    दो घंटे के लिए खुला धारचूला का अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, 139 लोगों ने की आवाजाही

    संसू, धारचूला : भारत और नेपाल के कुछ लोगों के अनुरोध पर रविवार को भारत नेपाल को जोड़ने वाला झूला पुल सुबह और सायं एक-एक घंटे के लिए खुला। दोनों तरफ से 139 लोगों ने आवाजाही की।

    दोनों देशों के लोगों के अनुरोध पर दोनों देशों के प्रशासन ने अपने गृह मंत्रालय की अनुमति पर पुल खोलने का निर्णय लिया। पुल सुबह दस बजे से ग्यारह बजे और सायं को चार से पांच बजे तक खुला। नेपाल से भारत आने वाले जिल्लाधिकारी की अनुमति पत्र और भारत से नेपाल जाने वाले एसडीएम धारचूला की अनुमति पत्र पर आवाजाही कर पाए। सुबह और शाम पुल खुलने को लेकर उत्साहित भारतीय व्यापारियों की आशा पर मौसम की मार पड़ी। दिन भर बारिश होने से रविवार को दोनों देशों के कुल 139 लोगों ने आवाजाही की । रविवार होने के कारण नेपाल से आने वालों की एंटीजन जांच नहीं हो पाई । काफी कम लोग भारत आए। बारिश के चलते बाजार में भी ग्राहक कम होने से अधिकांश दुकानें बंद रही। इस दौरान पुल पर एसएसबी, प्रशासन और पुलिस जवान तैनात रहे। ========= काम की फिराक में भारत आने को आतुर हैं नेपाली नागरिक धारचूला: हमें तो काम के लाले पड़ चुके हैं। भारत आकर ही हमें काम करने को मिलेगा तब जाकर परिवारो का भरण पोषण होगा। न तो हमारे पास काम है और महंगाई चरम पर है। भारत आकर मजदूरी करने पर ही हम अपने परिवारों का पालन कर सकते हैं। हुजूर हमें भारत आने के लिए पास जारी करें। यह कहना है धारचूला पुल खुलने पर काम की तलाश में भारत आने वाले नेपाली नागरिकों का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलाघाट, सुनखोली, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला और एलागाड़ पुलों में केवल दार्चुला पुल समय-समय पर खुलता है। अन्य पुलों में कभी-कभार झूलाघाट का पुल खुलता है। नेपाली मजदूर अपने देश में कार्य नहीं मिलने से भारत आने को आतुर हैं। धारचूला पुल के दूसरे तीसरे दिन खुलने को लेकर नेपाल के दार्चुला के अलावा आसपास के अन्य तीन चार जिलों के नेपाली काम की तलाश में भारत आने के लिए दार्चुला पहुंचे हैं। पुल खुलने पर नेपाल से भारत आने वाले नेपालियों में 70 प्रतिशत से अधिक काम की तलाश में आने वाले नेपाली होते हैं।