Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो नेपाली मजदूरों के खाई में मिले शव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 10:20 PM (IST)

    कनालीछीना क्षेत्र के गुड़ौली गांव में दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो नेपाली मजदूरों के खाई में मिले शव

    जासं, पिथौरागढ़ : कनालीछीना क्षेत्र के गुड़ौली गांव में दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई। दोनों के शव खाई में मिले हैं। इधर पुलिस ने भी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    नेपाल के बजांग निवासी जय सिंह और प्रकाश नाम के दो नेपाली मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ मजदूरी करते थे। दोनों अपने साथियों के साथ इस समय गुड़ौली गांव में रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की सायं को दोनों कनालीछीना बाजार गए थे। मंगलवार सुबह तक चार किमी दूर कनालीछीना बाजार से नहीं लौटे। मंगलवार की सुबह तक नहीं लौटने पर साथ के मजदूरों ने उसकी खोजबीन की और स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया। खोजबीन के दौरान कनालीछीना थाने से लगभग पांच सौ मीटर दूर गुड़ौली पुल के समीप सड़क किनारे मोबाइल फोन पड़ा मिला। फोन के ही निकट एक शराब की बोतल भी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के खाइर्् में गिरने के संदेह पर नेपाली और स्थानीय ग्रामीण खाई में उतरे जहां पर एक चप्पल नजर आया। मजदूरों के साथी और ग्रामीण जब खाई में उतरे तो दोनों के शव खाई में नजर आए। ग्राम प्रधान जगदीश चंद्र पांडेय ने इसकी सूचना कनालीछीना थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाया। शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की सायं मृतक दोनों नेपाली मजदूर शराब के नशे में देखे गए थे। माना जा रहा है कि नशे की हालत में ही दोनों खाई में गिरे होंगे। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।