Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pithoragarh Heavy Rainfall: भारी बारिश से धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद, आदि कैलास यात्रा बाधित

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:16 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में भारी वर्षा के कारण दोबाट के पास धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद हो गया है जिससे आदि कैलास यात्रा बाधित हो गई है। यात्री धारचूला से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। टनकपुर-तवाघाट हाईवे भी प्रभावित है और जिले में कुल 14 मोटर मार्ग बंद हैं। लगातार वर्षा से काली गंगा और गोरी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।

    Hero Image
    भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई।

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। शनिवार की रात को भी सीमांत तहसीलों में भारी बारिश हुई। टनकपुर-तवाघाट हाईवे में धारचूला से पांच किमी दूर दोबाट के मार्ग बंद हो गया है। चीन सीमा का संपर्क कट चुका है। आदि कैलास यात्री धारचूला में मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदि कैलास यात्रा बाधित, यात्री धारचूला से आगे नही बढ़े, 14 सड़कें बंद

    जिले भर में 14 मोटर मार्ग बंद हैं। शनिवार रात को तहसील बंगापानी में 82 मिमी, तेजम में 80 मिमी, धारचूला में 55 मिमी और मुनस्यारी में 21 मिमी वर्षा हुई है। अन्य तहसील क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई है। रात से ही वर्षा जारी है। काली गंगा और गोरी गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है।