Nepal News: नेपाल के दार्चुला में कर्फ्यू में मिली दो घंटे की छूट, खरीदारी के लिए धारचूला पहुंचे लोग
नेपाल के दार्चुला में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी गई जिससे लोगों को राहत मिली। बड़ी संख्या में लोग धारचूला में खरीदारी के लिए पहुंचे और दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीदीं। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुल पर सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि भारत से नेपाल जाने पर अभी भी रोक है। गुरुवार सायं दो घंटे की छूट मिलने से दार्चुलावासियों को राहत मिली है।

संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। नेपाल के दार्चुला में लागू कर्फ्यू में सायं को दो घंटे की छूट दी गई, जिसके चलते भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए धारचूला पहुंचे। दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीदकर लौटे। नेपाल में कर्फ्यू के कारण भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर सुनसानी छाई रही।
कर्फ्यू और भारत द्वारा नेपाल जाने पर अनावश्यक रोक के चलते पुल पर गतिविधियां कम थीं। इस समय भारत से किसी भी भारतीय को नेपाल जाने की अनुमति नहीं है। सायं पांच बजे से सात बजे तक कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद नेपाल से लोग धारचूला पहुंचे और आवश्यक वस्तुएं खरीदीं। धारचूला बाजार में भीड़ बढ़ गई।
वहीं, पुल पर एसएसबी द्वारा सघन तलाशी और जांच की जा रही थी। नेपाल के लोग राशन से लेकर अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं भारत के धारचूला से ही खरीदते हैं। नेपाल में आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात के चलते कर्फ्यू लगने से ग्राहक धारचूला नहीं आ पा रहे थे। गुरुवार सायं दो घंटे की छूट मिलने से दार्चुलावासियों को राहत मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।