Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरीनाग में कांग्रेस के बागी निर्दलीय हेम पंत ने बाजी मारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Nov 2018 12:45 AM (IST)

    संवाद सूत्र, बेरीनाग : नगर पंचायत बेरीनाग में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेरीनाग में कांग्रेस के बागी निर्दलीय हेम पंत ने बाजी मारी

    संवाद सूत्र, बेरीनाग : नगर पंचायत बेरीनाग में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रू प में मैदान में उतरे हेम पंत ने बाजी मारी है। भाजपा प्रत्याशी महेश पंत को 1139 मतों से पराजित किया। हेम पंत को 1677 तो महेश पंत को 539 मत पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरीनाग नगर पंचायत बनने के बाद यहां पर पहली बार चुनाव हुए। कांग्रेस ने रवींद्र बोरा को अपना प्रत्याशी घोषित किया, जबकि हेम पंत टिकट के प्रबल दावेदार थे। टिकट नहीं मिलने पर पीसीसी सदस्य और पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान पर रहे हेम पंत बागी हो गए। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हेम पंत के मैदान में उतरते ही यहां पर उनके पक्ष में हवा बन गई थी। हेम पंत की छवि उनके काम आई और अंत में उन्होंने भारी अंतर से चुनाव जीता। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रवींद्र बोरा 231 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे परंतु जनता ने निर्दल प्रत्याशी पर विश्वास जताया।

    हेम पंत संघर्षशील और जुझारु प्रत्याशी के रू प में जाने जाते हैं। उनके स्व. पिता राजेंद्र पंत द्वारा किए गए कार्य भी उनकी जीत में सहायक रहे। दूसरा हेम पंत को टिकट नहीं दिए जाने से सहानुभूति भी उनके पक्ष में हो गई थी।

    कुल मत पड़े -- 3231

    हेम पंत निर्दलीय ----- 1677

    महेश पंत भाजपा ---- 539

    सुरेश टम्टा निर्दलीय -- 486

    रवींद्र बोरा कांग्रेस ---- 231

    राजेंद्र कठायत निर्दलीय- 110

    प्रकाश निर्दलीय ------ 105

    गोपाल दत्त्त पंत निर्दलीय -- 72

    नोटा--------------- 22